न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में सेकेंड टॉपर के रुप में आकास कुमार का नाम सामने आ रहा है. विज्ञान संकाय में आकाश ने न सिर्फ अपना गांव का नाम रौशन किया बल्कि पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. आकाश ने 500 में 480 अंक लाए हैं यानी की 96 फीसदी. आकाश का यह रिजल्ट साबित करता है कि ग्रामीन क्षेत्रों में पढ़कर भी शहरें में रहने वाले उंचे उंचे बिल्डिंगो में पढ़ने वाले छात्रों को मात दे सकता है.
खाना खाने तक का नहीं मिल पाता था समय
इसकी प्राथमिक शिक्षा बिगहा से ही हुई है, मैट्रिक की परीक्षा में इन्होने जिला टॉप कर जिले का नाम रौशन किया था. इसबार साइंस मे पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने घरवाले का नाम रौशन कर लिया है. आकाश का कहना है कि बचपन से ही उन्हें पढलिख कर डॉक्टर बनने की इच्छा रही है. आकाश ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद हमने अपने सपनों के पथ पर चलने की एक छोटी सी शुरुआत कर ली है. टॉपर ने ये भी रहा कि मुझे उम्मीद थी की हम राज्य में अच्छा स्थान लाएंगे पर दूसरा स्थान प्राप्त होने पर काफी खुशी भी मिल रही है. उन्होने कहा कि पढ़ लिख कर नीट पास कर बड़े कॉलेज में एडमिशन लेकर एक बड़ा डॉक्टर बनना है. बच्चों के टॉप होने की खुशी पर मां ने बतायाकि आकाश पढ़ाई के प्रति इतना समर्पित था कि कभी कभी खाना खाना भी भूल जाया करता था. मिट्टी के मकान में रहकर पढ़ाई के प्रति अपना सबकुछ झोंक दिया था आकाश तब जाकर राज्यमे अव्वल स्थान ला पाने में सफल रहा. बता दें कि आकाश की मां पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है.