न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से कनेक्शन मिलने के बाद NIA ने भागलपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छापेमारी की. बता दें कि एक बड़े गिरोह से जुड़े होने और अपराध के पैसे को अपने कारोबार में इस्तेमाल करने के साथ-साथ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में यह छापेमारी की गई.
बता दें, झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के मददगार की तलाश में गुरुवार (8 फरवरी) की सुबह NIA की टीम भागलपुर जिले के बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर पहुंची. प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के भागलपुर स्थित आवास में कई घंटों तक NIA की रेड चली. इस दौरान NIA के साथ आईटी की टीम भी थी.
मिली जानकारी के अनुसार, कई घंटों के छापेमारी के बाद गुरुवार (8 फरवरी) की रात एनआईए ने जमीन कारोबारी शंकर यादव के आवास से करीब 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति और उससे कई दस्तावेजों को भी जब्त किया है.