न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: किसी ने शायद ही सोचा होगा कि एक हंसता-खेलता परिवार अगली सुबह नहीं देख पाएगा. मध्य प्रदेश के देवास जिले में आज सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना घटी हैं. जिसमें एक घर में आग लगने के कारण एक ही परिवार के चार लोग उसके लपेटे में आ गए और उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार की सुबह लगभग 4-4:30 बजे के करीब हुई. जब एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर बने डेयरी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके वजह से आग तेजी से दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई. आग इतनी तेज थी कि घर में सो रहा पूरा परिवार अपनी जान न बचा सका और मौके पर ही आग में झुलसकर उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. मृतकों की पहचान पति दिनेश कारपेंटर(35), पत्नी गायत्री(30) और दो बच्चे इशिका(10) और चिराग(7) के रूप में हुई हैं. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं.