झारखंडPosted at: अक्तूबर 14, 2024 अचानक कुत्ते के दौड़ाए जाने से अनियंत्रित हुआ बाइक सवार, गिरने से भाई-बहन को लगी चोट
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के बड़काड़ीह के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर गुमला पुग्गू निवासी बादल बड़ाइक और उसकी छोटी बहन अरांसी कुमारी घायल हो गई. वहीं ग्रामीणो के सहयोग से घायल अवस्था में दोनों को टेंपो में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचे. जहां चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बादल बड़ाइक को बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के मिली जानकारी के अनुसार बादल अपनी छोटी बहन को मोटरसाइकिल पर कलहेपाट बिरसा उरांव पब्लिक स्कूल हॉस्टल पहुचाने जा रहा था. इसी क्रम में बड़काड़ीह के समीप एक कुत्ता सड़क पर अचानक दौड़ गया, जिससे यह घटना घटी.