Monday, Apr 28 2025 | Time 05:28 Hrs(IST)
देश-विदेश


देश में तेजी से फैल रहे Bird Flu के केस, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

देश में तेजी से फैल रहे Bird Flu के केस, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बर्ड फ्लू एक वायरस जनित बीमारी है, जो मुख्य रूप से पक्षियों में फैलती है लेकिन इंसानों में भी इसके संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं. यह बीमारी एवियन इन्फ्लुएंजा (Avian Influenza) के नाम से भी जानी जाती है और इसे H5N1 वायरस के कारण होने वाले संक्रमण के रूप में पहचाना जाता हैं. बर्ड फ्लू पक्षियों के लिए एक खतरनाक बीमारी है लेकिन कभी-कभी यह इंसानों में भी फैल सकती है, खासकर तब जब लोग संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आते हैं.

 

बर्ड फ्लू का कारण 

बर्ड फ्लू मुख्य रूप से H5N1 वायरस के कारण फैलता है, जो पक्षियों के शरीर में कई तरह के लक्षण उत्पन्न करता हैं. यह वायरस संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से फैलता है, जैसे कि उनके मल, मुंह, नाक से निकलने वाली म्यूक्स या मांस का सेवन करने से. संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से इंसान में भी बीमारी फैल सकती है हालांकि यह संक्रमण इंसान से इंसान में बहुत कम होता हैं.

 

बर्ड फ्लू के लक्षण


  • बुखार

  • खांसी, गले में खराश

  • सांस लेने में कठिनाई

  • थकान और मांसपेशियों में दर्द 

  • सिरदर्द और नजला

  • बहती नाक


 

बर्ड फ्लू का मानवों पर प्रभाव

बर्ड फ्लू का संक्रमण इंसान से इंसान में कम फैलता है लेकिन अगर किसी व्यक्ति को संक्रमण हो जाता है तो यह गंभीर हो सकता हैं. H5N1 वायरस इंसान में भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है, जैसे कि निमोनिया, सांस लेने में समस्या और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती हैं.

 

बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय


  • पक्षियों से संपर्क कम करें: यदि आप बर्ड फ्लू के संभावित पप्रभावित क्षेत्रों में रहते है तो पक्षियों से सीधा संपर्क न करें.

  • स्वच्छता बनाए रखें: पक्षियों के संपर्क में आने के बाद हाथ अच्छे से धोएं. संक्रमित पक्षियों से संपर्क करने के बाद चेहरे को छूने से बचें.

  • मांस का सेवन सावधानी से करें: अगर मांस खरीद रहे है तो उसे पूरी तरह से पकाएं. अव्यवस्थित या अधपके मांस से बचें.

  • पक्षियों की निगरानी रखें: यदि आपके पास मुर्गियां या बटेर है तो उनकी स्थिति की नियमित निगरानी करें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पशुपालन विभाग से संपर्क करें.


 


 

अधिक खबरें
अगर चाहते हैं रात में गहरी और सुकून भरी नींद,  तुरंत अपनाए ये तरीका
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 6:31 PM

रात की अच्छी नींद आपकी सेहत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि सही आहार और नियमित व्यायाम. यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती, या आप गहरी नींद में नहीं जा पाते, तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य, मूड, दिल की सेहत, इम्यून सिस्टम और सोचने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. साथ ही, नींद की कमी मोटापा और डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकती है. इसलिए, रात को अच्छी नींद लेना आपकी सेहत को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है.

विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजित डोभाल BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 5:36 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. विदेश मंत्री और NSA की गैर मौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि ये फैसला सुरक्षा के नजरिए से लिया गया है. बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्शन में आई सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके ठिकानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है.

क्या रात में आपको भी होती है गहरी नींद लेने से परेशानी? ये है वजह..
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 3:43 PM

रात की नींद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है, खराब नींद का अर्थ इससे है कि रात में आपकी बार बार नींद खुल जाती है, गहरी नींद का न आना. 7 घंटे से कम का नींद लेना. इससे मूड हृदय, इम्युनिटी जैसी कई समस्या उत्पन्न कर सकती है. इससे मोटापा व डायबिटीज जैसी भी समस्या भी हो सकती है.

मन की बात में पीएम मोदी ने चंपारण सत्याग्रह को बताया एतिहासिक, पहलगाम की भी चर्चा की
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 1:08 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अज अपने मन की बात में पहलगाम के आतंकी हमले से लेकर 1957 के चंपारण सत्याग्रह तक का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अप्रैल महीने में किए गए इस सत्याग्रह का एक अलग महत्व है

पैरों तले पाकिस्तानी झंडे रौंदे जाने से भड़की महिला, बजरंग दल कार्यक्रताओं को कहा भला बुरा
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 12:23 PM

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कर्नाटक में पाकिस्तान के झंडे जमीन पर बिछाए गए थे