न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में बर्ड फ्लू ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी हैं. विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज स्थित पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के कारण 150 मुर्गियां और लगभग दर्जन भर बटेर की मौत हो गई. इस घटना ने रांची के पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया हैं.
दरअसल, वेटनरी कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग ने पाया कि पॉल्ट्री फॉर्म में रखी गई चाइनीज मुर्गियां अचानक बीमार पड़ी और जल्द ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआइएचएसएडी) भेजे गए. वहां से बर्ड फ्लू (एच5एन1) की पुष्टि हुई. यह पुष्टि होने के बाद , बीएयू और वेटनरी कॉलेज को मंत्रालय द्वारा तत्काल सावधानी बरतने की सूचना दी गई हैं.
बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. मंत्रालय ने 'पशुपालन की कार्य योजना- 2021' के तहत बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया हैं. इसके तहत संक्रमित क्षेत्रों की पहचान कर 10 किलोमीटर तक के इलाके की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही संक्रमित पक्षियों को नष्ट कर परिसर की सफाई और कीटाणुशोधन का आदेश दिया गया हैं. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि संक्रमित क्षत्रों में मुर्गियों और बटेरों का सही तरीके से दफनाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. वेटनरी कॉलेज में मृत मुर्गियों और बटेरों को उचित स्थान पर दफनाया गया हैं. परिसर में एहतियात के तौर पर दवा का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया हैं. इसके अलावा कॉलेज के मुख्य पॉल्ट्री फॉर्म में अनधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं.