न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी पुलिस ने गुरुवार को प्रखण्ड के लेवरा,माखमरगो,पलौंजिया बाजार,कुबरी मोड़,झरखी,भरकट्टा आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने किया. फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के साथ अपने-अपने त्यौहार को एक-दूसरे के साथ मिलकर मनाएं. उन्होंने कहा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी अतः अफवाह फैलाने से बचें और यदि कोई आपत्ति एवं किसी भी समुदाय से कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई हरकत की जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. इस दौरान भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार,एएसआई शम्भू सिंह,जितेंद्र कुमार एवं दर्जनों पुलिस जवान एवं चौकीदार उपस्थित रहे.