नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी डॉ0 अरुण उराँव ने शनिवार को बसिया प्रखंड के दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान इन्होंने बसिया प्रखंड के बसिया, भागीडेरा, कलिगा, समेत कई पंचायत का दौरा किया और लोगों से मेले और जनसंपर्क अभियान चलाया. सर्व प्रथम दिवानटोली स्थित जितेंद्र भगत के घर मे महिला मोर्चा के साथ बैठक कर जन समर्थन मांगा. वही राजकुमार सिंह के घर मे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर जलपान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि "राज्य की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी हैं. महागठबंधन सरकार से लोगो का मोह भंग हो चुका हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए भाजपा पर बटन दबाकर कमल खिलाने की अपील की." जनसंपर्क अभियान के दौरान मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बड़ाईक नवीन् सिंह, बिनोद भगत, बिजय सिंह, अमर पांडेय, बंदी साहु, राजेश्वर साहु, कृष्णा साहु, अंकित मिश्रा, कृष्णा कुशवाहा, जगदम्बा साहु, बसंत साहु, कृष्णा गुप्ता, राजकुमार सिंह, बसंती देवी, अनिता बड़ाईक गीता कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.