न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: भाजपा के द्वारा मधुपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में टिकट की घोषणा के साथ ही भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह रविवार को सुबह 11:00 बजे से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में माता टेककर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया. इस दौरान अमडीहा मंदिर, बेहरन दुबे बाबा, घोंघाडीह, रामरायडीह, पड़जोरी, कपसा, मोहबदिया, पथरोल, गौसुआ मंदिर, बाबा नायक धाम गंजोंबारी, बेल्कयारी, डिंडाकोली, करों कर्णेश्वर मंदिर समेत आदि मंदिरों में माथा टेक कर अपने दिन की शुरुआत करते हुए विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जीत दिलाने का आशीर्वाद लिया. वही जगह-जगह पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला बनाकर भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह का स्वागत किया गया.
मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जनता का प्यार और आशीर्वाद से ही जीत संभव है,यह जीत लिए सभी कार्यकर्ता की होगी. आप सभी से अनुरोध है कि तैयारी में जुटे हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय संकल्प को घर-घर पहुंचने का काम करे. ताकि आने वाले 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया जा सके. वही क्रॉसिंग मंडल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप यादव ने बुके देकर स्वागत किया. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी, अशोक यादव, पूर्णानंद राय, राजेश सिंह, तपन राय, जसपाल सिंह, प्रकाश यादव, सौरव झा, रूपेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, मोहन कुमार, शालिग्राम राय, नवीन राय, मनोज राय, शंकर पाठक दुर्गा प्रसाद साह आदि मौजूद थे.