न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में शुरू हो गई है. इस बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो रही है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कर रहे हैं. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक भानु प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं.
बीजेपी के तरफ से अभी तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं
चंपाई सोरेन प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि जो भी चीज सामने आ रही है, मीडिया के माध्यम से आ रही है. इससे ज्यादा हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है. वह कब आएंगे नहीं आएंगे यह निर्णय उनको लेना है. बीजेपी के तरफ से अभी तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है.
पैसे की राजनीति करने वालों को हर जगह पैसा ही दिखता
बीजेपी को लेकर मुख्यमंत्री के आरोपों पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कौन-कौन विधायकों को कितने में खरीदा जा रहा है. पैसे की राजनीति करने वालों को हर जगह पैसा ही दिखता है.