Friday, Jan 3 2025 | Time 05:54 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा के वसुंधरा गार्डन में BJP चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कोडरमा के वसुंधरा गार्डन में BJP चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के कोडरमा विधानसभा चुनावी कार्यालय वसुंधरा गार्डन में कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, रवि मोदी, नवीन केसरी, प्रकाश राम,विजय साव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ एवं फिता काटकर विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की है कोडरमा के लोग सहिष्णु स्वभाव के है यहां के लोग शांतिप्रिय हैं एवं विकास के समर्थक है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता रही है .इसलिए मुझे विश्वास है कि जनता मुझे फिर भारी मतों से विजयी बनाएगी .अनूप जोशी ने कहा कि झारखंड का विकास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जितना हुआ उतना देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुआ .भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है हमारा पंच प्रण है हम झारखण्ड का सर्वांगीण विकास करेंगे.कोडरमा की जनता से अपील है आप भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ नीरा यादव जी को तिसरी बार विजयी बनायें और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएंगे.कार्यक्रम में उपस्थित शिवेंद्र नारायण सिन्हा,जितेंद्र पासवान,देवनारायण मोदी, राजेश सिंह,शशिभूषण प्रसाद, दिनेश सिंह,चन्द्रशेखर जोशी, रामचंद्र राम,जगदीश सलुजा,मानिकचंद सेठ,धीरज जोशी, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र पाल, राजेन्द्र सिंह,राजु भैया, रामचन्द्र राम, सुनील बड़गवे, प्रवीण पाण्डेय, अजय पाण्डेय, राजकुमार यादव,हरी पंडित, महेंद्र राय, राजेश सिंह, सुदेश मोदी, दिनेश्वर प्रसाद, रविन्द्र यादव, पंकज सिंह, संजय शर्मा,नवीन चौधरी, सुदीप्तो घोष,राजकिशोर प्रसाद,बिजय राम ,पवन सिंह,चन्दन सिन्हा, संतोष मालाकार, बिनोद यादव,बिनोद राम, संजय यादव, दामोदर सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यालय उद्घाटन में शामिल हुए.





यह भी पढ़े: राज्य का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है:अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा में BJP कोर कमेटी और चुनाव समिति की हुई बैठक

 

 
अधिक खबरें
लोन के बोझ से दबे पति ने की पत्नी की हत्या, सड़क दुर्घटना का रूप देने की थी कोशिश
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 7:15 PM

कोडरमा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें एक व्यक्ति ने लोन की किस्त से बचने के लिए अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत किया कंबल वितरण
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 2:56 PM

दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. चंदवारा प्रखंड के आरोगारो राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आरागारो पंचायत के अलावा जौंगी, सरदारोडीह सहित कई पंचायतो के लगभग 400 निर्धन और असहाय लोगो के बीच कंबल बांटे गए.

कृष्ण कावेरी बस के स्टाफ पर टोलकर्मियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 3:25 PM

कोडरमा के चंदवारा थानाक्षेत्र के मदनगुंडी टोल प्लाजा में बगैर टोल दिए कृष्ण कावेरी बस को पार करने को लेकर जमकर मारपीट की गई और टोल में तोड़फोड़ भी की गई. मारपीट और तोड़फोड़ की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

चाराडीह के बीआर इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का धूमधाम से उत्सव
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 9:08 PM

बीआर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से लेकर केजी-2 के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ क्रिसमस डे मनाया. छोटे बच्चों ने लाल सांता की पोशाक पहनकर न केवल त्योहार का आनंद उठाया, बल्कि ढेर सारी मस्ती भी की. कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं नीतु बर्णवाल, जया लक्ष्मी, संध्या कुमारी, और अनिता कुमारी बच्चों के साथ उपस्थित रहीं. साथ ही, अकादमिक हेड इंचार्ज मुकेश शर्मा और निदेशक ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ खुशियां बांटी.मुकेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला और छोटे बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादायक बातें साझा कीं. वहीं, ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ मिलकर खुशी मनाई और उन्हें प्रोत्साहित किया.

अब तिलैया डैम में लोगों को मिलेगा कश्मीर के डल झील का मजा, क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर मिला शिकारा बोट
दिसम्बर 24, 2024 | 24 Dec 2024 | 8:18 PM

झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया डैम में लोगों को कश्मीर के डल झील का मजा मिलेगा. नए साल के मौके पर जवाहर घाटी क्षेत्र में लोग शिकारा वोट का भी मजा ले सकेंगे. इस चीज़ को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है.