आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के चंदवारा थानाक्षेत्र के मदनगुंडी टोल प्लाजा में बगैर टोल दिए कृष्ण कावेरी बस को पार करने को लेकर जमकर मारपीट की गई और टोल में तोड़फोड़ भी की गई. मारपीट और तोड़फोड़ की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इधर, इस मामले को लेकर टोल मैनेजर रंजन कुमार ने चंदवारा थाने में आवेदन देकर कृष्ण कावेरी बस के संचालक और पार्टनर के खिलाफ टोल में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ और लूट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. 8 दिसंबर से एनएच 20 पर मदनगुंडी टोल प्लाजा की शुरुआत की गई. टोल प्लाजा में स्थानीय निजी वाहनों को निशुल्क आने जाने की छूट दी जा रही है, लेकिन अब कुछ लोग व्यावसायिक वाहनों को भी निशुल्क पार कराने चाहते हैं और इसे लेकर ही टोलकर्मियों के साथ मारपीट और वहां तोड़फोड़ की गई. बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के निकट सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है.