आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. चंदवारा प्रखंड के आरोगारो राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आरागारो पंचायत के अलावा जौंगी, सरदारोडीह सहित कई पंचायतो के लगभग 400 निर्धन और असहाय लोगो के बीच कंबल बांटे गए. मौके पर डीएसपी मुख्यालय रतिभान, चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार,पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, महेन्द्र यादव, लक्ष्मण यादव,मुखिया सुमा देवी आदि ने संबोधित किया.