आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें एक व्यक्ति ने लोन की किस्त से बचने के लिए अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पति कृष्णा यादव ने अपने पत्नी के नाम पर फोर व्हीलर, टू व्हीलर और सामूहिक लोन ले रखा था, और वह लोन की किस्तें चुकाने से बचना चाहता था और इससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई. हत्या के बाद उसने इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश किया. शुरुआत में मामला सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आये रिपोर्ट में देखा कि मृतिका की गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी, जिसके बाद पुलिस के जांच पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 1 लाख रुपये की फिरौती दी गयी थी.