विकाश कुमार गौतम/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बन चुकी है. जिसका नेता पीएम नरेंद्र मोदी को चुना गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल और विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. पीएम मोदी के साथ-साथ सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों ने अपना काम शुरु कर दिया है.. इसके साथ ही स्पीकर पद को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है. कई बड़े नेता लोकसभा अध्यक्ष की रेस में आगे हैं.
26 को स्पीकर का चुनाव
नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 24 जून से शुरु होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा. जिसमें 24 और 25 जून को नवनिर्वाचित सांसदों का शपथग्रहण होना है. इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष यानी स्पीकर का चुनाव होगा. जिसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 27 जून को दोनों सदन को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी.
स्पीकर पद की दौर में इन नामों पर चर्चा
18 वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए सबसे प्रबल दावेदार ओम बिरला को माना जा रहा है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में ओम बिरला के साथ साथ बीजेपी की आंध्र प्रदेश अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी भी रेस में शामिल हैं.
कौन हैं दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ?
स्पीकर पद की रेस में आगे चलने वाली दग्गुबाती पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही बीजेपी का सहयोगी दल TDP के नेता चंद्रबाबू नायडु की पत्नी की बहन भी हैं..ऐसे में कहा जा रहा कि TDP (तेलुगु देशम पार्टी) का समर्थन बीजेपी को मिल सकता है. पुरंदेश्वरी 2004 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा में पहुंची थीं और इस बार राजमुंदरी से बीजेपी सांसद के रूप में लौटी हैं.
स्पीकर पद पर सियासत तेज
एक तरफ बीजेपी और एनडीए के नेता स्पीकर पद के लिये आपसी सहमती बनाने में लगे हुये हैं..वहीं विपक्ष की भी नजर लोकसभा अध्यक्ष पर टिकी है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता बार-बार टीडीपी और जेडीयू को सलाह देते नजर आ रहे हैं ..राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि टीडीपी और जेडीयू अपने अपने सांसदों की हॉर्स ट्रेंडिग के लिए तैयार रहें. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बनाती है अपना स्पीकर तो खतरनाक हो सकती है स्थिति. वहीं एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने स्पष्ट कर दिया है कि JDU स्पीकर के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करेगा. इससे यह तो स्पष्ट होता है कि JDU अपना कोई उम्मीदवार नहीं लाने जा रही.और 18वीं लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी के पास ही रहने वाली है..अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी स्पीकर के लिये किसे आगे लेकर आती है.