न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा होनी अभी बाकी है लेकिन इससे पहले ही देश की राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी को लोकसभा में हराने की जद्दोजहद में एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन I.N.D.I.A. तैयारी कर रही है तो वहीं बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 पार की हुंकार भर रही है. खैर..आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी का महागठबंधन या सत्ता में बैठी बीजेपी की जीत होती है यह तो चुनाव के रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन चुनाव के घोषणा के पहले ही पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 16 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है जिसमें करीब 7 हजार जिला परिषद स्तर के कार्यकर्ता शिरकरत करेंगे. वहीं झारखंड की तरफ से इस बैठक में 250 नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आयोजित इस बैठक को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. खबर यह भी है कि बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में फीडबैक के आधार पर ही चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.
झारखंड में 8 नए चेहरे उतारने के मूड में दिख रही BJP
आपको बता दें, झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं और अपने इस बैठक के दौरान बीजेपी फीडबैक के आधार पर 14 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशियों का चयन करने वाली है. इसमें पलामू के सांसद बीड़ी राम और धनबाद के सांसद पीएन सिंह के नाम शामिल हैं इनका उम्र इस वक्त 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है. वहीं बीजेपी खूंटी, हजारीबाग, दुमका और गोड्डा के सांसद चेहरे में बदलाव नहीं करेगी. हालांकि लोहरदगा के लिए कई ऐसे नए चेहरे हैं जो लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
रांची से संजय सेठ को टिकट के लिए हो सकती है परेशानी !
बीजेपी लोकसभा में टिकट देने से पहले कार्यकर्ताओं के फीडबैक के साथ ही स्वतंत्र एजेंसी की सलाह भी लेने का काम कर रही है. साल 2019 में टिकट के लिए काफी चतरा से मौजूदा सांसद सुनील सिंह को स्थानीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ा था. उनकी राह इस बार भी फिर से मुश्किल में पड़ती हुई नजर आ रही है. रांची के सांसद संजय सेठ की क्षेत्र में सक्रियता रहती है मगर राजनीतिक माहौल में स्थानीयता के मुद्दे पर हावी होने के कारण उन्हें इस बार टिकट के लिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं लोकसभा में टिकट के लिए जमशेदपुर से सांसद विद्युत वरण महतो के बेटे उनके स्थान पर टिकट के दावेदार हैं. लेकिन यहां से किसी अन्य पर पार्टी दांव लगा सकती है.
लोकसभा के चुनावी दंगल में हाई प्रोफाइल चेहरों के उतरने की भी उम्मीद
इसके साथ ही रांची के किसी हाई प्रोफाइल चेहरो को पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के चुनावी दंगल में उतार सकती है. बीजेपी को पलामू में राजद की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि बीजेपी इस सुरक्षित सीट पर किसी अन्य दलित चेहरे वाले प्रत्याशी को चुनावी मैदान में सामने रख सकती है. पलामू से बीड़ी राम दो बार सांसद रह चुके है और अब उनकी उम्र 70 साल के पार पहुंच गई है. लोहरदगा सीट से सुदर्शन भगत सांसद है और इस क्षेत्र से उनकी छवि भी स्वच्छ है मगर एक खेमा उनका विरोध कर रहा है ऐसे में अगर टिकट बदलता है तो उनकी जगह पर बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा या फिर पूर्व IPS अरूण उरांव को वहां से पार्टी चुनाव के लिए उतार सकती है.
अपने विधायकों को भी प्रत्याशी बनाने के मूड में हैं BJP
चाईबासा में पिछली बार की लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेबी तुबित को मैदान में उतारा था लेकिन उन्होंने चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी थी ऐसे में इस बार यहां से दूसरी किसी पार्टी से आए नेता को पार्टी चुनावी मैदान में उतारने के मोड पर है. इसके अलावे खबर यह भी है कि इस बार बीजपी झारखंड के कई विधायकी चेहरों को लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है. धनबाद से पीएन सिंह सांसद है जिनकी उम्र अब 70 साल के पार हो चुकी है जिसके कारण उनके टिकट पर संदेह है. ऐसे में पार्टी उनके स्थान पर धनबाद से विधायक राज सिन्हा या फिर बोकारो से विधायक बिरंची नारायण को लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है.
वहीं बीजेपी में हटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक नवीन जायसवाल भी लोकसभा चुनाव चाह रहे है ऐसें में उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें रांची में पार्टी मौका दे सकती है. अभी लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा नहीं हुई है वहीं रांची में पिछले तीन चुनावों से प्रदीप वर्मा लोकसभा टिकट की दावेदारी कर रहे और वे इस बार भी फिर से मार्गों पर होर्डिंग और पोस्टर लगाकर जनता को बधाई और शुभकामनाएं दे रहें है. NCP विधायक कमलेश सिंह चतरा से लोकसभा सीट के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.