न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नौकरी की तलाश में लोग अक्सर कई तरह की चुनौतियों का सामना करते है लेकिन आज कल एक ऐसी नौकरी चर्चा में है, जिसे जानकार आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह नौकरी है एक अंतिम संस्कार सेवा (फ्यूनरल होम) में, जहां सेलेक्शन प्रोसेस भी इतनी डरावनी है कि इसे लेने के बारे में सोचकर भी कई लोग डर जाएंगे.
जी हां, आपने सही पढ़ा! चीन के शैंडोंग प्रांत के रुशान शहर में एक फ्यूनरल होम के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है और इसके लिए कैंडिडेट्स को एक अजीबो-गरीब टेस्ट से गुजरना होगा. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस नौकरी के लिए कैंडिडेट्स को शवों के बीच 10 मिनट तक बेहद ठंडी और फ्रीजिंग टेम्परेचर वाली जगह पर रहकर यह साबित करना होगा कि वह इस कार्य को करने के योग्य हैं.
क्या है शर्तें?
रुशान Xinmike Human Resources Coporation Limited ने इस नौकरी के लिए एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें बताया गया कि इस जॉब के लिए उम्मीदवारों को 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करना होगा. इस नौकरी में सिर्फ 45 साल तक के पुरुष ही आवेदन कर सकते है और उन्हें 24 घंटे की शिफ्ट में काम करना होगा. शर्तें इस प्रकार है:
- शवों के बीच 10 मिनट तक ठंडे वातावरण में रहना
- मेडिकल टेस्ट
- इंटरव्यू और बैकग्राउंड चेक 6
- महीने का प्रोबेशन पीरियड
- इसके अलावा कैंडिडेट्स को इस जॉब के लिए 853 रूपए की फीस भी देनी होगी और आवेदन केवल रुशान क्षेत्र के निवासियों से ही लिया जाएगा.
सैलरी
25,000 रूपए प्रति माह (रात की शिफ्ट के लिए ज्यादा पैसे). इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.