न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आज दूसरा दिन है. आज रविवार (1 दिसंबर) को फिर से चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रत्याशियों के हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जिलाध्यक्षों के साथ मंथन करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद आलाकमान को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
आज, रविवार (1 दिसंबर) को दिन के 11:00 से जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी एवं प्रमंडल प्रभारी की बैठक होगी. प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री के अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें झारखंड विधानसभा चुनाव में मिले हार की समीक्षा होगी. वहीं, 3 दिसंबर को दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक होगी.
बता दें कि पहली बैठक कल, 30 नवंबर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही हुई. जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी बैठक में शामिल हुए थे. बीएल संतोष ने तीन अलग-अलग बैठकें की. पहली बैठक बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशियों के साथ हुई है. दूसरी बैठक बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशियों और जिलाध्यक्ष प्रभारियों के साथ हुई है. तीसरी बैठक झारखंड कोर कमेटी के नेताओं के साथ हुई है. बैठक में भविष्य की राजनीतिक दिशा और संगठन को लेकर चर्चा हुई. बताते चले कि इस बैठक के द्वारा पार्टी चुनाव में अपने प्रत्याशियों के हार के कारणों का पता लगाने की प्रयास कर रही है.