न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में भाजपा ने बंगाल बंद का आह्वान किया जिसके बाद आज जगह जगह ट्रेनें रोकी गयी. वही इस मामले में लगातार आंदोलन जारी है. बता दे की बीते दिन छात्रों द्वारा किये गये नाबन्ना आंदोलन के दौरान हुए बवाल के बाद बुधवार यानि आज 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया. इधर सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.
बंद को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार का कहना
बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बंद को अवैध करार दिया है. बावजूद इसके सुबह से ही बंद का असर देखा जा रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा हैं. वही दूसरी तरफ भाजपा नेता अग्निमित्रा पाल ने सड़क पर उतरकर बंद का जायजा लिया और पुलिस पर निशाना साधते हुए रीढ़विहीन होने के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने की बात कही. उन्होंने मंगलवार को हुए छात्रों के आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए निकले प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए, पानी की बौछार की गई, ये लोग राज्य की महिलाओं को सुरक्षा देने में भी नाकाम हैं.
कैसे हुआ बवाल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल छात्र समाज के राज्य सचिवालय अभियान के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में कई जगहों पर हिंसक झड़प हो गयी जिसके बाद कोलकाता और हावड़ा में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड पार करने की कोशिश की, जिसपर बवाल हो गया.
छात्र आंदोलन के दौरान पुलिसकर्मी हुए घायल
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गयी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. वही कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें भी की गयीं. झड़प के दौरान पथराव और आगजनी की घटना भी देखने को मिली. इस दौरान लगभग 26 पुलिसकर्मी घायल हो गये.
यह भी पढ़े: Jharkhand Monsoon Update: कैसा रहेगा आज शहर रांची में मौसम का हाल, जानें कब बारिश होगी?
126 प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार
कोलकाता के 11 थानों में मामले दर्ज कर 126 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया, वही हावड़ा में 94 लोगों को अरेस्ट किया गया. इस प्रदर्शन के बाद 220 आंदोलनकारी गिरफ्तार किये गये हैं. इधर पुलिस की ओर से बताया गया कि हालात को काबू में लाने के लिए 73 राउंड आंसू गैस के गोले दागे गये हैं.