आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की एक संगठनात्मक बैठक रविवार को होटल रॉयल सेलेब्रेशन हाल में संपन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक नीरा यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा एवं बरकट्ठा विधायक अमित यादव उपस्थित थे. बैठक को सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने सभी जिले के पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्ष से परिचय एवं वृत लिया. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुट जायें. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष को 4-5 सितंबर को बैठक करने तथा 8-9 सितंबर को बूथ पर शक्ति केन्द्र की बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी जनार्दन सीग्रीवाल मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी एवं संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण ने किया. बैठक में विधानसभा प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, नितेश चंद्रवंशी, रामचंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, रामनाथ सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, सुनीति सेठ, राजकुमार यादव, जूही दास गुप्ता, रमेश हर्षधर, सुरेश यादव, जयप्रकाश राम, अरशद खान, राजेश सिंह, गोपाल कुमार गुतुल, सूरज प्रताप मेहता, सुदेश मोदी, मंडल अध्यक्ष सुधीर सेठ, सुरेंद्र यादव, सुनील पंडित, मुकेश राम, महेश वर्मा, सुनील कुमार, बालमुकुंद सिंह, अनिल यादव, संजू शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, हरि पंडित आदि मौजूद थे.