न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा का संगठन महापर्व की शुरूआत होनेवाली है. इस निमित्त प्रदेश भाजपा ने कल दिनांक 8 दिसंबर को 11 बजे पूर्वाह्न से नगड़ी, रांची स्थित स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं प्रदेश सदस्यता प्रभारी सांसद डी पुरंदेश्वरी,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का मार्गदर्शन होगा. कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, प्रमंडल प्रभारी,सदस्यता अभियान की प्रदेश टोली, सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सदस्यता प्रभारी सहित सदस्यता अभियान की जिला टोली शामिल होंगे. 8 दिसंबर को शाम 7 बजे प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक होगी.