झारखंडPosted at: अक्तूबर 12, 2024 BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वकील सुजीत और शिकायतकर्ता संजीव पांडे को हिरासत में रखने का मुद्दा उठाया
पुलिस ये स्पष्ट करे कि किसी व्यक्ति को न्यायालय की अनुमति के बिना 5 दिनों से हिरासत में रखना ग़ैर क़ानूनी काम है या नहीं? - बाबूलाल मरांडी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वकील सुजीत और शिकायतकर्ता संजीव पांडे को हिरासत में रखने के मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए रांची पुलिस पर सवाल उठाएं है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मीडिया के सूत्रों से मुझे जानकारी मिल रही है कि पिछले 4 दिनों से, रांची की पुलिस वकील सुजीत और शिकायतकर्ता संजीव पांडे को हिरासत में रखे हुए है. मैंने पहले भी कहा था कि घूस लेना और देना दोनों अपराध है, लेकिन अब तक घूस लेने-देने वाले किसी भी सीओ पर कोई कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है.
पुलिस पिछले 5 दिनों से गैरकानूनी हिरासत में रखकर इन व्यक्तियों के साथ क्या कर रही है? पुलिस को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मेरी सूचना सही नहीं है और ये दोनों हिरासत में नहीं हैं, तो पुलिस इसका खंडन करे अन्यथा, पुलिस ये स्पष्ट करे कि किसी व्यक्ति को न्यायालय की अनुमति के बिना 5 दिनों से हिरासत में रखना ग़ैर क़ानूनी काम है या नहीं? पुलिस ये भी बताये कि इस मामले में किसी भी सीओ की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हो रही है? झारखंड के लोग ये सब जानना चाहते हैं.