न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाईकोर्ट द्वारा धनबाद कोयला घोटाला मामले में सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा धनबाद कोयला घोटाला मामले में सीबीआई जांच का आदेश स्वागतयोग्य है. उन्होंने आगे लिखा कि आपत्तियों के बावजूद धनबाद में भ्रष्ट एसपी की पोस्टिंग कर हेमंत सोरेन ने धनबाद में अरबों रुपये के घोटाला की जो भूमिका तैयार की और सरकारी खजाने को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया, उस घोटाले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच आवश्यक थी.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोयला जैसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन की बंदरबांट कर हेमंत ने राज्य की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी. उक्त मामले में हेमंत सरकार की कार्यप्रणाली में संदिग्ध रही. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कई बार पत्र लिखकर आगाह किए जाने के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षण देकर राज्य को खोखला करने का पाप करने वाले हेमंत अब भी सबक लेते हुए दागी अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर सीबीआई जांच में सहयोग करें.