न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा उत्कलिय ब्राह्मण सेवा संघ की बैठक रविवार को उमा महेश्वर महावीर मंदीर कुरडेग में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय संरक्षक केशव चंद्र पाणिग्राहि ने की. बैठक में मुख्य रूप से उत्कलिय ब्राह्मण सेवा संघ की प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से मनोज मिश्रा को अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार नंद, परमेश्वर पंडा, प्रदीप सारंगी, पंकज सारंगी एवं ओमकार मिश्र को उपाध्यक्ष, सतीश सारंगी को सचिव, शिव कुमार नंद एवं देवाशिष पंडा को उपसचिवउपसचिव एवं पवन सारंगी को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर संघ के संरक्षक केशव चंद्र पाणिग्राही ने संघ के उद्देश्यों एवं विचारों की जानकारी देते हुए कहा की हमें संगठित होकर चलने की आवश्यकता है.
वहीं जिला अध्यक्ष विद्याबंधु शास्त्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज की परंपरा संस्कृति और संस्कारों को यथा संभव अनुपालन करने की कोशिश करनी चाहिए. वहीं संघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संघ के कार्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा की आने वाले वर्ष 2025 में होने वाले सामूहिक यज्ञोपवित् संस्कार का सफल संचालन में सभी का सहयोग अपेक्षित है. बैठक का समापन संघ के जिला उपसचिव सूरज कुमार बीसी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर आचार्य, पवन मिश्र, भगवान पंडा, पवन सारंगी, शिवकुमार नंद, सतीश सारंगी, छोटू पंडा, भीमसेन पंडा, जितेंद्र नंद, भीमसेन दास, पंकज सारंगी, पवन मिश्रा, प्रदीप सारंगी, सुमित सारंगी के साथ कई विप्र बंधु मौजूद थे.