न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जोनल जज अनुभा रावत चौधरी के निर्देश पर संप्रेषण गृह में रह रहे सभी बच्चों को एजुकेशन के साथ ही उन्हें वोकेशनल, फिजिकल समेत कई प्रकार की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना जा रहा है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार आज बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे. उन्होंने वहां रह रहे बच्चों को मिल रही सात दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का जायज लिया. यहां बच्चों को यहां बच्चों को कृषि विज्ञान केंद्र और आत्मा सिमडेगा के द्वारा मशरूम, ड्रैगन फ्रूड्स और स्ट्रॉबेरी की ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग का जायजा लेने के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने संप्रेषण गृह में रहने वाले बच्चों को मन लगाकर ट्रेनिंग की बातों को आत्मसाध करने और पढ़ाई मन लगाकर करने के लिए प्रेरित किए.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए अच्छी शिक्षा से जीवन में सुधार लाने और भविष्य को उज्वल बनाने के लिए प्रेरित किए. पुलिस अधीक्षक सौरभ ने भी बच्चों को शिक्षा से जीवन सुधार की बातें बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए. बता दें जोनल जज अनुभा रावत चौधरी अपने सिमडेगा दौरे के दौरान संप्रेषण गृह के बच्चों को वोकेशनल, फिजिकल समेत कई प्रकार की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने का निर्देश दिया था.