अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: नशे के सौदागर सिमडेगा को नशे का कॉरिडोर बना दिए हैं. ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते गांजा की खेप लगातार बिहार और नेपाल पहुंचाई जा रही हैं. विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के बाद सिमडेगा पुलिस ने जब बांसजोर के खम्मन टांड़ इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच शुरू की तब लगातार यात्री बसों से गांजा और गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ने लगे.
विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सिमडेगा ओडिशा सीमा पर बांसजोर ओपी क्षेत्र के खम्मन टांड़ में इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें लगातार हरेक वाहनों की जांच की जा रही हैं. इस दौरान विगत एक माह में पुलिस अलग-अलग यात्री बसों से लगभग 113 किलो गांजा के साथ 07 गांजा तस्करों को धर दबोचा. बावजूद इसके सिमडेगा के रास्ते लगातार हो रहे नशीले जहर गांजा का काला कारोबार बदस्तूर जारी है लेकिन सिमडेगा पुलिस भी कम नहीं. गांजा स्मगलर डाल डाल तो सिमडेगा पुलिस पात-पात सिमडेगा पुलिस गांजा स्मगलरों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. बता दें कि ओडिशा से बिहार और इसके बाद नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक नशीले गांजे का काला कारोबार होता हैं. ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते तस्कर गांजा लेकर जाते हैं.
सूत्रों की मानें तो ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते गांजा तस्कर गांजा की खेप महीने में 10 से 15 बार नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक तस्कर पहुंचने की फिराक में रहते हैं. तस्कर अलग अलग हथकंडे अपना कर गांजा की स्मगलिंग करते हैं. जिससे वे सबकी नजरों से बचकर कामयाब हो सकें लेकिन इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर ये तस्कर सिमडेगा पुलिस के तेज निगाहों के आगे मात खा जाते हैं और सिमडेगा पुलिस उन्हे धर दबोचती हैं. सिमडेगा पुलिस की तत्परता पूर्ण कारगर पुलिसिया कार्रवाई नशे के तस्करों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
एसडीपीओ सिमडेगा बैजू उरांव ने बताया कि सिमडेगा पुलिस खम्मन टांड़ इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर पिछले एक माह के भीतर ओडिशा से बिहार तस्करी कर ले जाते हुए 113 किलो गांजा, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 05 करोड 5 लाख रुपए से अधिक हैं. इन तस्करों के पास से सिमडेगा पुलिस ने जब्त किया हैं. साथ ही सिमडेगा पुलिस ने इन गांजा के साथ 07 तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेलने में कामयाबी पाई हैं. जिसमें पुलिस ने 20 अक्टूबर को 26 किलो 910 ग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया था. वहीं 21 अक्टूबर को 40 किलो 300 ग्राम गांजा यात्री बस से मिला था हालांकि तस्कर फरार हो गया था. इसके बाद 22 अक्टूबर को पुलिस ने 09 किलो 470 ग्राम गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके बाद 25 अक्टूबर को पुलिस ने 23 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर को और 16 नवंबर को 12 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 02 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा.
एसडीपीओ ने बताए कि पुलिस अभी लगातार इस इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर एक्टिव हैं. पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में नशे के कारोबार पर पुलिस अंकुश लगाएगी. इसके लिए ओडिशा पुलिस की भी मदद ली जा रही हैं. नशे के सौदागर करोड़पति बनने की होड में समाज में नशे का जहर घोलना चाह रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे तस्करों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे. यही हमारी कामना हैं. जिससे समाज इस नशीले जहर से दुर रह नशा मुक्त बना रहे.