संतोष कुमार/न्यूज़11भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल के ईचागढ़ -प्रखंड क्षेत्र के बाकलतोड़िया में गुरुवार को जिला मत्स्य विभाग द्वारा कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं नौका विहार का भी उद्घाटन किया गया.कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.मुख्य अतिथियों ईचागढ़ विधायक सबिता महतो को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया.कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंडों से कृषक पहुंचे.कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल हुई.कार्यशाला सह संगोष्ठी का विधायक सविता महतो,मत्स्य निदेशक व एडीसी जयवर्धन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.इस दौरान किसानों को मछली पालन,मछली पालन से स्वरोजगार,ऋण उपलब्ध एवं मत्स्य पालन के बारे में जानकारी दिया गया.मत्स्य जीवियों के बीच नाव, पिकप वैन व अनुदान राशि आदि परिसम्पतियों का वितरण किया गया.विधायक सविता महतो एवं अतिथियों ने वोटिंग कर नौका विहार का शुभारंभ किया गया.विधायक सविता महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मछली पालन से स्वरोजगार से किसान लाभान्वित हो सकते हैं.उन्होंने कहा कि खाश कर विस्थापित क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए.सरकार द्वारा मछली पालन के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं,इसका लाभ यहां के विस्थापितों को उठाना चाहिए.मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो,प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव,सचिव अभय यादव, कृष्णा किशोर महतो,पशुपति बागची,अर्जुन सिंह मुण्डा,समर भुईयां,श्रीकांत महतो सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.