कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो के सेक्टर 9 हटिया मोड़ पर आज, सुबह करीब साढ़े 8 बजे बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक शंकर रवानी महुआर निवासी का निवासी है, जिसे टारगेट कर अपराधियों ने 15-20 गोलियां चलाई. घटनास्थल पर ही शंकर रवानी की मौत हो गई.
बताया जाता है कि शंकर रवानी बसंती मोड़ पर स्थित वाशिंग सेंटर पर अपनी गाड़ी वाश करा रहे थे. इस बीच एक अपाची बाइक तथा स्विफ्ट कार से पहुंचे अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक गोली शंकर के सिर पर तथा 4-5 गोली उसके बदन में दागी गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.
इस घटना के शहर में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया. शंकर रवानी को स्थानीय लोगों के सहयोग से बीजीएच ले जाया गया. इस घटना से शंकर रवानी के स्वजन और समर्थकों में आक्रोश का माहौल है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मृतक अपराधी कांड में जेल भी जा चुका है. इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
11 नवंबर 2023 में हुआ था जान लेवा हमला
शंकर रवानी पर 11 नवंबर 2023 की सुबह करीब 8 बजे बड़ा खटाल के समीप जानलेवा हमला हुआ था. इस घटना में एक गोली शंकर के कमर के आसपास तथा एक गोल पैर में लगी थी. जब शंकर अपने एक मित्र अप्पू सिंह के साथ सेक्टर 4 की ओर जा रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाते हुए फरार हो गया था. इस घटना के बाद शंकर रवानी ने पकड़े जाने पर ही हमलावरों की पहचान करने की बात कही थी.