न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में शनिवार (1 जून 2024) को बम की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई. जिसके बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा, "चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम की धमकी मिली. मुंबई में उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा. "
'विमान की जांच चल रही है'
इंडिगो ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सभी यात्री सुरक्षित उतर गए है. विमान की अभी भी जांच चल रही है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाएगा.
विस्तारा की फ्लाइट को 1 दिन पहले मिली थी धमकी
एक दिन पहले शुक्रवार (31 मई 2024) को दिल्ली से श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रही विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बम की धमकी मिलने के बाद पूरा एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. इस फ्लाइट में कुल 177 यात्री सवार थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विमान को बम से उड़ाने की धमकी वाला कॉल कहां से आया.
28 मई को भी इंडिगो फ्लाइट को लेकर कॉल आई थी
पिछले एक महीने में अलग-अलग फ्लाइट को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी है. बरहाल, जांच में सभी कॉल अफवाह साबित हुई. 28 मई 2024 को ही दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पता चला की यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई और उसमें सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.