न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने कको सोशल मीडिया का जमाना कहा जाता है. ऐसे में आए दिन अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कुछ न कुछ वीडियो या फोटो वायरल होते रहता है. कई बार ऐसे वायरल; पोस्ट को देखने में मजा आता है तो कई बार इन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिदे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन की पटरियों के बीच बहुत बुरी तरह फंसा हुआ है. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको इस वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग का शर्ट पहने एक व्यक्ति बहुत बुरी तरह से ट्रेन की पटरियों के बीच फंसा हुआ है. आप इस वीडियो में देख सकते है कि एक व्यक्ति का गर्दन पटरियों के बीच फंसा हुआ है. वह व्यक्ति एक नदी के ऊपर पुल पर बने पटरियों के बीच काफी बुरी तरह फंसा हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद स्थिति काफी खतरनाक लग रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो खड़े हो जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि जैसा इस वीडियो में दिख रहा है विस्सा बिलकुल भी नहीं है.
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक लड़का पटरियों के बीच काफी बुरी तरह फंसा हुआ है. लेकिन वह अपने आप को एडजस्ट करते हुए अपनी गर्दन पटरियों से निकाल लेता है और पुल के नीचे लटक जाता है. ऐसे में वीदियोप के अंत में यह साफ हो जाता है कि उस लड़के ने यह हरकत जानबूझकर की है. उसमे खुद को ऐसी स्थिति में जानबूझकर डाला है. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह लोगों को बता सकें कि लोग ऐसी स्थिति में खुद को कैसे बचा सकते है. उस व्यक्ति ने खुद को उस गैप में ऐसे फंसा कर दिखाया जैसे कि वह कोई हादसे की वजह से वहां फंस गया है. लेकिन वह लोगों को उस स्थिति से बचने का तरीका बता रहा होता है.