न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुई, जहां पिछले कई दिनों से नक्सलियों की हलचल तेज हो गई थी. सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन से माओवादियों को बड़ा झटका लगा हैं. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया हैं.
पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 16 नक्सली मौके पर ढेर हो गए. इस दौरान दो जवानों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद फिर से ऑपरेशन में शामिल कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों की भारी मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद CRPF, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और बस्तर फाइटरर्स की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन लॉन्च किया. घेराबंदी के बाद जैसे ही जवानों ने इलाके को कवर किया. नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गए.
25 लाख का इनामी आतंकी ढेर
इससे पहले मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सली कमांडर सुधीर उर्फ मुरली को मार गिराया था, जिस पर 25 लाख रूपए का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए थे और मौके से इंसास राइफल, 303 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था.