न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नया साल खुशियों और समृद्धि का पप्रतीक होता हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि आप 2025 की शुरुआत में कुछ खास शुभ चीजें घर लेकर आते है तो पूरे साल आपकी खुशियां दोगुनी हो सकती है और घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा. तो इस नए साल पर कुछ खास चीजों को घर में लाकर अपने जीवन को संजीवनी दें.
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि वास्तु के अनुसार भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता हैं. माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा रखने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती हैं. तुलसी का पौधा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना विशेष रूप से शुभ होता है, जिससे आर्थिक मामलों में मजबूती आएगी और धन की कमी महसूस नहीं होगी. तो इस नए साल पर एक ताजगी से भरा तुलसी का पौधा जरुर लाएं.
शंख
समुद्र मंथन से निकला शंख सिर्फ पूजा में ही नहीं बल्कि घर में सुख-समृद्धि लाने का भी एक अद्भुत प्रतीक हैं. यह शंख घर में लक्ष्मी का वास सुनिश्चित करता हैं. शंख को पूजा स्थल पर रखें और फिर देखिए कैसे आपके जीवन में आशीर्वाद और सम्रद्धि की बारिश होती हैं.
मोर पंख
घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाना आपके घर को लक्ष्मी और विष्णु की कृपा से भर देता हैं. माना जाता है कि मोर पंख से घर में धन, सुख और शांति आती हैं. इस नए साल पर अपने दरवाजे को इस शुभ प्रतीक से सजाएं, और देखें कैसे घर में खुशहाली का वातावरण बनता हैं.
नारियल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल के मौके पर नारियल खरीदना शुभ माना जाता हैं. इसे अच्छे से कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें और फिर देखिए कैसे बरकत आपके घर में दस्तक देती हैं. नारियल रखने से घर में शांति और समृद्धि का वास होता हैं.
धातु का कछुआ
धातु का कछुआ खासतौर पर सौभाग्य और समृद्धि का पप्रतीक माना जाता हैं. यह कछुआ क्रिस्टल, तांबा या चांदी जैसी धातुओं से बना हो सकता हैं. यदि आपके व्यापार में रुका हुआ काम चल नहीं रहा है या आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है तो धातु के कछुए को घर में रखें. यह न सिर्फ शुभ है बल्कि व्यापार में गति लाने का भी कारगर उपाय हैं.
नए साल में इन पांच शुभ चीजों को घर में लाकर, आप अपने जीवन को समृद्धि और सुख-शांति से भर सकते हैं. इन प्रतीकों को अपनाकर, आपके घर में लक्ष्मी माता का वास होगा और खुशहाली का आशीर्वाद सदा आपके साथ होगा.