न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कभी ये वीडियो मनोरंजन का साधन तो कभी जिज्ञासा का कारण बनते हैं. वीडियो में एक ब्रिटिश ब्लॉगर भारतीय रेलवे में फूड डीलिवरी की तेजी को लेकर काफी आश्चर्य दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वो ये भी कहता नजर आ रहा है कि ब्रिटेन को इससे सीख लेनी चाहिए. सोशल मीडिया पर एक जार्ज वकले नाम का इनफ्लूएंसर भारत की यात्रा पर था, यहां उसने एक बड़ी अजीब चीज देखी. उसने बताया कि वाराणसी से कानपूर जाते समय कानपूर स्टेशन मे उसने खाना ऑर्डर किया, कानपूर पहंचते ही उसके पास खाना आ गया. इसके लिए उसने 345 रुपए पे किए. बकले ने अपने सोशल मीडिया में लिखा कि ब्रिटेन को इससे सीख लेनी चाहिए.
बताते चले कि ट्रेन की यात्रा के दौरान आप आईआरसीटीसी से मान्यता प्राप्त किसी भी एप्प से आप खाना ऑर्डर करते हैं तो आपके आगामी स्टेशन में खाना पहुंच जाएगा इसके लिए आपको अपने टिकट का 10 नंबर का पीएनआर नंबर देना होगा.
गरमागरम पिज्जा पहुंच गया था
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया. एक यूजर ने कहा कि एक बार हमने पिज्जा ऑर्डर किया था तो मेरे पास गरमागरम पहुंच गया था. एक ने लिखा कि युजर ने देख कर अच्छा लगा कि यूरोपियन लड़का भारत में एक अच्छा समय बिता रहा है, यहां के कल्चर को सराह रहा है. कभी कभी कुछ गलत काम हो जाते हैं पर पर ये तो दुनिया में कहीं भी हो सकता है.