विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- जिले के सतगावां क्षेत्र के राजाबर में रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे 62 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव की हत्या उसके अपने सगे भाई महावीर महतो व भतीजे लालबहादुर महतो ने धारदार हथियार से कर देने का मामला प्रकाश में आया है.बताया जाता है कि पूर्व से दोनों भाईयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था घटना की जानकारी मिलने के बाद सतगावां थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जांच कर मृतक के शव को सतगावां थाना लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया इधर पुलिस हत्या के आरोपी महावीर महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं एक अन्य आरोपी पुलिस को देखते ही मृतक के भतीजे लालबिहारी महतो घटनास्थल पर से भागने में सफल रहे!हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है! लेकिन पुलिस के पूछताछ में ये बात जरूर सामने आई है की हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है!आरोपी ने अपने चाचा को जमीन बंटवारा करने को बोल रहे थे लेकिन मृतक चाचा जमीन बंटवारा करने में आनाकानी कर रहा था,इसी बात को लेकर दोनो भाइयों के बीच बहसबाजी हुई.इसके बाद आरोपी भतीजे लालबिहारी महतो व भाई महावीर महतो ने धारदार हथियार से ब्रह्मदेव यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई!