न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पारिवारिक झड़प में एक शख्स ने अपनी भतीजी की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला दिल्ली के नरेला का है. पूरे मामले में न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नरेला इलाके में चार साल की बच्ची का उसके चाचा ने कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद वह भाग कर यूपी चला गया था. जहां से उसकी गिरफ्तारी की गई है. इस शख्स की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सीतापुर से की गई है. वहीं, बच्ची का शव सोमवार की सुबह उसके घर के पास एक जंगल में मिला. पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज करते हुए उन्होंने बताया कि बच्ची रविवार रात को लापता हो गई थी. वही एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ये भी पता चला कि बच्ची के चाचा ने उसकी मां से लड़ाई होने के चलते अपहरण कर लिया था.
बता दें, बच्ची का अपहरण होने के बाद से ही पुलिस उस बच्ची की तलाश कर रही थी. वहीं जंगल में मिले शव के बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. कड़ी मसकत के बाद पुलिस ने आरोपी को यूपी के सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम तुरंत भेजी गई और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (साक्ष्यों को गायब करना, अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है और आगे की जांच जारी है.