Monday, Mar 10 2025 | Time 02:54 Hrs(IST)
देश-विदेश


देवर ने भाभी साथ खेला खूनी खेल, हत्या कर खाट में बांध दी लाश, जानें पूरा मामला

देवर ने भाभी साथ खेला खूनी खेल, हत्या कर खाट में बांध दी लाश, जानें पूरा मामला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने ये बात तो सुना ही होगा कि भाभी और देवर का रिश्ता मां और बेटे जैसा होता है. कई बार बहुत सी फिल्में और सीरियल में भी देवर को यह कहते हुए देखा गया है कि भाभी मां समान होती है. लेकिन एक देवर ने अपनी भाभी के साथ एस कम किया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. देवर ने अपनी भाभी के साथ खूनी-खेल खेला है. उसने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है. 
 
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में एक देवर ने अपने भाभी के साथ खूनी खेल कहला है. एक देवर ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना इलाके में अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. महिला की लाश खाट पर बंधी हुई मिली. देवर ने अपनी भाभी की हत्या करने के बाद अपनी बेटी को कॉल किया था. इसके बाद उसने अपनी बेटी से कहा कि उसकी बड़ी मां ने गलत किया. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने यह भी कहा कि अब वह आत्महत्या कर लेगा और उसकी तलाश नहीं करने. 
 
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवर को पिलीचे ने अपनी हिरासत में ले लिए है. ऐसे में यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसका अफेयर उसकी भाभी के साथ था. लेकिन उसके बाद भी उस महिला का किसी और के साथ अवैध संबंध था. ऐसे में दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी. 
 
पुलिस के अनुसार, खैरा गांव की रहने वाली 38 वर्षीय राजकुमारी बर्मन की शादी तेलसरा में रहने वाले रामलाल बर्मन से हुई थी. इसके बाद करीब 8 साल पहले वह महिला अपने बच्चों और पति इ साथ मायके में रहने लगी. ऐसे में उसने अपना एक अलग मकान भी बना लिया. लेकिन उसके पति यानी रामलाल की करीब साल भर पहले सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी. 
 
देवर सूरज बृजवासी शुक्रवार 07 फरवरी को महिला के घर आया था. उसके बच्चे दोपहर को स्कूल गए थे. उस वक़्त वह घर पर ही था. उस समय महिला के बच्चे घर आया गए थे. उस समय बच्चों ने देखा कि उसकी मां का शव खाट पर बंधा हुआ है. उसके गले में गमछा भी बंधा हुआ था. शव को देखने के बाद उसके बच्चों ने इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. 
 
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की शुरुआती पूछताछ के दौरान सूरज ने बताया कि उसने अपनी बेटी को कॉल किया था. उसने अपनी बेटी से कहा था कि उसकी बड़ी मां ने गलत किया है. इस कारण से उसने उसी हत्या कर दी. अब वह आत्महत्या करने जा रहा है. उसकी तलाश ना की जाए. 
 
सूरज ने महिला की हत्या करने के बाद अपने दोस्तों को भी कॉल किया था. उसने अपने दोस्तों से कहा कि वह उन लोगों से आखिरी बार बात कर रहा है. इसके बाद उन्हें कोई कॉल नहीं आएगा. इसके बाद जब उसके दोस्त ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तब उसने कॉल काट दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. 
 
 
 
 
अधिक खबरें
New Rules of GST: 1 अप्रैल से GST के बदल जाएंगे ये नियम, आपके जेब पर पड़ेगा अच्छा-ख़ासा असर
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 8:16 PM

जीएसटी में फर्जीवाड़ा करना और जीएसटी डाटा चुराना अब आसान नहीं होगा. 2025 के अप्रैल महीने के शुरुआत से यानी 1 अप्रैल से सभी यूजर्स जो जीएसटी में पंजीकृत है, उनके लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) नियम लागू होने जा रहा है. इसके लागू हो जाने के बाद जीएसटी में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा करना और जीएसटी इस्तेमाल करने वाले किसी अन्य यूजर के डाटा को चुराना आसान नहीं होगा.

कॉलेज के Teacher ने बढ़िया डांस परफॉर्मेंस के लिए छात्राओं को दवाई के नाम पर पिलाई शराब, छात्राओं ने किया बवाल
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 7:08 PM

अक्सर स्कूल या कॉलेज में डांस और अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कई सारे प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में कई बच्चे अपने परफॉर्मेंस को लेकर घबरा जाते है. उनके कोच या टीचर उन्हें बातों से प्रेरित करते है, ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर पाए. लेकिन एक कॉलेज में टीचर ने स्टेज पर अच्छे प्रदर्शन के लिए 15 छात्राओं को शराब पिला दी. जी हां आपने सही सुना, उस महिला टीचर ने शराब पीते हुए छात्राओं से यह कहा कि यह दवाई है. इसे पीने से वह लोग स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.

अब बिहार में नहीं बजेंगे अश्लील गाने, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए सख्त आदेश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 6:25 PM

अश्लील गानों पर बिहार पर रोक लगा दी गई है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. कुछ दिनों बाद होली है. यह तो सभी को पता है कि होली में बड़ी संख्या में बोजपुरी गाने रिलीज होते है. ऐसे में होली के पहले ही यह बड़ा फैसला लिया गया है.

देवर ने भाभी साथ खेला खूनी खेल, हत्या कर खाट में बांध दी लाश, जानें पूरा मामला
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 5:28 PM

आपने ये बात तो सुना ही होगा कि भाभी और देवर का रिश्ता मां और बेटे जैसा होता है. कई बार बहुत सी फिल्में और सीरियल में भी देवर को यह कहते हुए देखा गया है कि भाभी मां समान होती है. लेकिन एक देवर ने अपनी भाभी के साथ एस कम किया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. देवर ने अपनी भाभी के साथ खूनी-खेल खेला है. उसने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.

इस राज्य में होली से पहले तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को लगा जोरदार झटका, नहीं मिलेगा फ्री राशन!
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 3:44 AM

देश के लोगों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलता है. आज भी भारत देश में ऐसे बहुत से लोग है जो मेहनत करके भी अपने और अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पाती है. भारत सरकार ऐसे लोगों को मदद करती है. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत के तहत इन लोगों को सरकार बेहद कम दाम में राशन मुहैया करवाती है. सरकार इन्हें मुफ्त राशन की भी सुविधा प्रदान करती है. सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. ऐसे में होली से पहले उत्तर प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड होल्डर्स को बहुत ही तगड़ा झटका लगने वाला है. इन सभी को मिलने वाला फ्री राशन बंद हो सकता है. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.