न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने ये बात तो सुना ही होगा कि भाभी और देवर का रिश्ता मां और बेटे जैसा होता है. कई बार बहुत सी फिल्में और सीरियल में भी देवर को यह कहते हुए देखा गया है कि भाभी मां समान होती है. लेकिन एक देवर ने अपनी भाभी के साथ एस कम किया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. देवर ने अपनी भाभी के साथ खूनी-खेल खेला है. उसने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में एक देवर ने अपने भाभी के साथ खूनी खेल कहला है. एक देवर ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना इलाके में अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. महिला की लाश खाट पर बंधी हुई मिली. देवर ने अपनी भाभी की हत्या करने के बाद अपनी बेटी को कॉल किया था. इसके बाद उसने अपनी बेटी से कहा कि उसकी बड़ी मां ने गलत किया. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने यह भी कहा कि अब वह आत्महत्या कर लेगा और उसकी तलाश नहीं करने.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवर को पिलीचे ने अपनी हिरासत में ले लिए है. ऐसे में यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसका अफेयर उसकी भाभी के साथ था. लेकिन उसके बाद भी उस महिला का किसी और के साथ अवैध संबंध था. ऐसे में दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, खैरा गांव की रहने वाली 38 वर्षीय राजकुमारी बर्मन की शादी तेलसरा में रहने वाले रामलाल बर्मन से हुई थी. इसके बाद करीब 8 साल पहले वह महिला अपने बच्चों और पति इ साथ मायके में रहने लगी. ऐसे में उसने अपना एक अलग मकान भी बना लिया. लेकिन उसके पति यानी रामलाल की करीब साल भर पहले सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी.
देवर सूरज बृजवासी शुक्रवार 07 फरवरी को महिला के घर आया था. उसके बच्चे दोपहर को स्कूल गए थे. उस वक़्त वह घर पर ही था. उस समय महिला के बच्चे घर आया गए थे. उस समय बच्चों ने देखा कि उसकी मां का शव खाट पर बंधा हुआ है. उसके गले में गमछा भी बंधा हुआ था. शव को देखने के बाद उसके बच्चों ने इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की शुरुआती पूछताछ के दौरान सूरज ने बताया कि उसने अपनी बेटी को कॉल किया था. उसने अपनी बेटी से कहा था कि उसकी बड़ी मां ने गलत किया है. इस कारण से उसने उसी हत्या कर दी. अब वह आत्महत्या करने जा रहा है. उसकी तलाश ना की जाए.
सूरज ने महिला की हत्या करने के बाद अपने दोस्तों को भी कॉल किया था. उसने अपने दोस्तों से कहा कि वह उन लोगों से आखिरी बार बात कर रहा है. इसके बाद उन्हें कोई कॉल नहीं आएगा. इसके बाद जब उसके दोस्त ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तब उसने कॉल काट दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.