न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर स्कूल या कॉलेज में डांस और अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कई सारे प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में कई बच्चे अपने परफॉर्मेंस को लेकर घबरा जाते है. उनके कोच या टीचर उन्हें बातों से प्रेरित करते है, ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर पाए. लेकिन एक कॉलेज में टीचर ने स्टेज पर अच्छे प्रदर्शन के लिए 15 छात्राओं को शराब पिला दी. जी हां आपने सही सुना, उस महिला टीचर ने शराब पीते हुए छात्राओं से यह कहा कि यह दवाई है. इसे पीने से वह लोग स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
पंजाब के मनसा के एक कॉलेज की टीचर ने 15 छात्राओं को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में कल्चरल इवेंट में उन्हें स्टेज में अच्छा प्रदर्शन के लिए शराब पिलाई थी. महाराष्ट्र के एक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में यह कार्यक्रम हुआ था. इसमें मानसा के एक कॉल्लेग के 15 छात्राओं को भेजा गया था. इन सभी छात्राओं को वहां पंजाबी गिद्दा सहित कई इवेंट भाग लेना था. ऐसे में कॉलेज के कुछ टीचर्स को भी उनके साथ भेजा गया था.
छात्राओं ने बताया कि उनका पहले परफॉरमेंस गिद्दे का था. लेकिन उनका प्रदर्शन सही नहीं था. इस कारण से उनकी टीचर्स ने सभी को शाम को खूब डांटा. टीचर्स ने उन सभी से कहा कि यह इवेंट काफी बड़ा है. ऐसे में अभी भी मौका है कि वह आगे के सारे इवेंट जीत पाए. जीतने के लिए सभी को पूरा जोर लगाना होगा. इसके बाद टीचर ने सभी छात्राओं की दवाई के नाम से कुछ पीने के लिए दिया. टीचर्स ने कहा कि इसे पीने के बाद उनकी आवाज ठीक हो जाएगी और वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी. इसके साथ उन्हें काफी एनर्जी मिलेगी. छात्राओं ने कहा कि वह चीज पीने के बाद वह काफी कड़वी लगी. पीने के बाद सभी को चक्कर आने लगे. इसके बाद सभी को यह पता चला कि वह दवाई नहीं बल्कि शराब ही. ऐसे में जब छात्राओं ने उनका विरोध किया और प्रिंसिपल को कंप्लेंट करने की बात की, तब टीचर्स ने छात्राओं को उनकी करियर बर्बाद करने की धमकी दी.
इस मामले में छात्राओं ने आगे बताया कि वह अब तक टीचर की धमकी के कारण ही चुप थी. लेकिन अब सभी ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. कॉलेज के अधिकारी इस मामले में कोई जानकारी न होने की बात कर रहे है.