न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- प्रेम प्रसंग और फिर उसके बाद हत्या, ये एक आम प्रचलन बन गई है, इसी तरह की खबर बिहार के मोतिहारी से एक आ रही है जहां हॉनर किलिंग जैसी एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां एक भाई की हैवानियत ने अपनी ही बहन की जान ले ली. बहन किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग मे थी जो भाई को पसंद नहीं था. हैवानियत की इतनी हदें पार कर गया कि प्रमी और प्रेमिका दोनों की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
आपत्तिजनक हालत में देखे गए
डबल मर्डर की ये खौफनाक घटना मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र की है यहां के रहने वाले 24 साल के विकास व 22 साल की प्रिया कुमारी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों अपने घरों में आपत्तिजनक हालात में देखे गए जो भाई को पसंद नहीं था इसी वजह से भाई ने ये कदम उठाया.
हथौड़े बरामद किए गए
वहीं लडके की मां का कहना है कि पहले उसके बेटे के बार बार फोन करके घर बुलाया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल घटना के बाद केसरिया थाने के पुलिस हत्यारे अमन को गिरफ्तार कर लिया है साथ में हत्या मे प्रयोग किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया है. घटना के जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलाया गया जिससे पता चला है कि प्रेमी का एक पुराना आपराधिक इतिहास रहा है,कई बार मर्डर व आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है. अपने प्रमिका से शादी करना चाह रहा था जिसको लेकर उसके घर वाले तैयार नहीं थे. ये मामला आगे बढ़ता कि भाई ने दोनों की निर्मम हत्या कर दी.
लड़के की आपराधिक पृष्ठभुमि
यह मामला पुर्वी चंपारण जिले के केसरिया ताने की है यहां विकास नाम का लड़का प्रिया नाम की एक लड़की से प्रेम करता था दोनो के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से थी. वहीं विकास एक आपराधिक पृष्ठभुमि का लड़का था, पहले कई बार हत्या व आर्म्स एक्ट में भी जेल जा चुका था. दोनों के प्रेम की चर्चा पूरे गांव में फैल गई थी, लड़की के परिजन इसको लेकर काफी परेशान रहते थे दोनों में से कोई मानने को तैयार नहीं था. मृत प्रेमी हमेशा अपने पास आर्म्स एक्ट रखता था जिसके वजह से घर के लोग परेशान रहते थे. लड़की व उसके परिवार वाले हमेसा से उससे डरा करते थे.
लड़के की मां का आरोप घर बुला कर ली गई जान
मृतक की मां ने कहा कि जब बात सर से उपर जाने लगी तो लड़की के भाई व चाचा ने मिलकर साजिस रची, उसने बताया कि प्रिया ने मेरे बेटे को कॉल करके अपना घर शादी की झांसा देकर बुलाई औऱ रात होने का इंतजार किया. रात डेढ़ बजे लगभग घर पर अकेले देखने के बाद भाई ने दोनों की हथौड़े से पीट-पीट उसकी जान ले ली और मेरे बेटे को निर्मम अवस्था में छोड़ दिया. पुलिस जबतक एक्शन में आती तबतक दोनों की हत्या हो चुकी थी. तबतक लड़की के परिजन घर छोड़ कर फरार हो गए थे. पुलिस ने भारी मुश्किल से हत्यारे भाई को गिरफ्तार किया है. दोनों को पेस्टमार्टम को लिए भेज दिया है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.