न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में आए दिन महिलाओं के साथ दरिंदगी की ख़बरें सामने आती है जो हर किसी के हैरान और परेशान कर देती है. वहीं अभी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की रेप और मर्डर को लेकर बवाल थमा भी नहीं है कि फिर कोलकाता (Kolkata) के एक दूसरे अस्पताल से महिला के साथ छेड़छाड़ (molestation with woman) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
युवक गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के एक अस्पताल में पीड़ित महिला के बच्चे का इलाज चल रहा था. शनिवार को रात जब बच्चे की मां बच्चे के पास सो रही थी. तभी वार्ड बॉय ने महिला को बुरी तरह छुआ. महिला का ये भी आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से उसका वीडियो भी बना लिया है. फ़िलहाल पीड़ित महिला के शिकायत के आधार पर कड़या थाने की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.