न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां एक तरफ लोग आज भी कोलकाता में हुए रेप-हत्याकांड के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रहे है, वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर ऐसी ही दरिंदगी का मामला सामने आया हैं. यह मामला ओडिशा के नयागढ़ जिले की हैं. जिसने सबकी आंखें शर्म से नीचे झुका दी हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह शर्मनाक मामला ओडिशा के नयागढ़ जिले की हैं. जहां एक 21 साल की लड़की के साथ तीन लोगों ने उसके ही मंगेतर के सामने उसके साथ गैंगरेप किया हैं. यह घटना 20 अक्टूबर की शाम को हुई हैं. इस दरिंदगी को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दोनों फतेहगढ़ राम मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहे थे. इस घटना का तब खुलासा हुआ जब पीड़िता ने शुक्रवार को फतेहगढ़ पुलिस थाने में इस अपराध के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के मुताबिक तीन लोगों ने पिथाखाई जंगल के पास पीड़िता और उसके मंगेतर को रोककर उन्हें जंगल की ओर ले गए. वहां उन बदमाशों ने लड़के को चाकू दिखाकर पहले धमकाया और फिर युवती के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने इस पूरी दरिंदगी का वीडियो मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और फिर बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस अधिकारी बिमल कुमार बारिक ने बताया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं. पुलिस की उनसे पूछताछ जारी हैं. पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही हैं. दोषियों की पहचान के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही हैं.