झारखंडPosted at: अप्रैल 04, 2025
विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को BSL प्रबंधन ने माना, मुख्य महाप्रबंधक हरी मोहन झा लिए गए हिरासत में

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: गुरूवार को विस्थापितों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद बोकारो डीसी विजया जाधव और एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बीएसएल प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में विस्थापितों की समस्या का समाधान किया और बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया. बता दें कि, मृतक युवक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने पर सहमति बनी है. वहीं, लाठीचार्ज को लेकर डीसी विजया जाधव के आदेश पर महाप्रबंधक (एचआर) बीएसएल प्लांट हरि मोहन झा को हिरासत में लिया है. हरि मोहन झा से लाठीचार्ज के फैसले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
इन मांगों पर बनी सहमति
- वैसे विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं जो ट्रेनिंग पूरा कर चुके हैं, उन्हें बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति प्रदान करेगा. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाया जाएगा.
- मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नियोजन देगा BSL प्रबंधन.
- घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार और 10 हजार रुपए जुर्माना देगी बीएसएल प्रबंधन
- वहीं, अन्य मांगों को लेकर जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को बैठक होगी.