कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क:- बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने निदेशक कार्मिक, सेल कारपोरेट कार्यालय को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टी को सेल कारपोरेट, सीएमओ में कार्यरत अनाधिशासी कर्मचारियों तथा सेल अधिकारी वर्ग के तर्ज पर करने का माँग की. पत्र में लिखा कि सेल कारपोरेट कार्यालय तथा केंद्रिय विपणन संगठन में सेल अधिकारी तथा अनाधिशासी कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टि लगभग एक समान है, जबकि संयंत्रो में भारी अंतर है. गौरतलब है कि सेल की सभी यूनिट का स्टैण्डिंग ऑर्डर अलग अलग होने के कारण, सेल की सभी यूनिट में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मियों की छुट्टियाँ अलग-अलग है. पत्र में विभिन्न संस्थाओं में दी जाने वाली छुट्टियों का ब्यौरा देते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र में भी अधिकारी तथा कर्मचारी वर्ग के छुट्टियों में भारी अंतर को दर्शाया है. पत्र में दर्शाए गए छुट्टियों का हवाला देते हुए आश्चर्यजनक व्यक्त किया है कि सेल की सभी यूनिट में अधिकारी वर्ग की छुट्टी एक समान है, तो गैर कार्यपालक कर्मचारियों के मामले में सेल की सभी यूनिटों में लागु छुट्टी अलग अलग कैसे हैं?
बीएकेएस बोकारो अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि जब कार्यस्थल एक है, कार्य की प्रकृती एक है तो छुट्टियों में भेदभाव करना पुर्णतः अनुचित है. सेल कारपोरेट कार्यालय द्वारा सभी यूनिटों के लिए सेल स्तरीय भी विज्ञापन निकाला जा रहा है, अतः सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान छुट्टी की व्यवस्था होनी चाहिए. यूनियन ने अपने पत्र में, छुट्टियों में किए जा रहे व्यापक भेदभाव को खत्म कर बोकारो इस्पात संयंत्र मे कार्यरत अनाधिशासी कर्मियों को भी सेल कारपोरेट कार्यालय, सीएमओ या सेल अधिकारी वर्ग के तर्ज पर छुट्टियाँ देने का माँग की.
इस प्रकार है सेल के विभिन्न संस्थानों में छुट्टियां-
सेल कारपोरेट कार्यालय तथा सीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियां गिनाते हुए बताया कि सीएल 15, आरएच 2, ईएल 30 तथा एचसीएल के रूप में 18 छुट्टियां मिलती है. इसके अलावा प्रत्येक माह का दूसरा तथा चौथा शनिवार कार्यालय बंद रहता है. त्योहार तथा राष्ट्रीय छुट्टियों के दिन भी कार्यालय बंद रहता है. वहीं, बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों के छुट्टि का विवरण देते हुए बताया कि सीएल 10, आरएच 5, ईएल 21—22 तथा एचपीएल के रूप में 20 छुट्टियां मिलती है. इसके अलावा 3 राष्ट्रीय छुट्टियों (26 जनवरी, 15 अगस्त, 02 अक्टुबर ) तथा अन्य 24 जनवरी (सेल स्थापना दिवस ) तथा 14 अप्रैल (डॉ. अम्बेडकर जयंती) को भी छुट्टियां भी मिलती है. अधिकारी वर्ग को होली, ईद, दुर्गापुजा, दशहरा, दीपावली, क्रिसमस, गुरुनानक जयंती के दिन अवकाश दिया जाता है.
झारखंड तथा ओडिशा माईंस तथा कोयला खदानों में मिलने वाली छुट्टियां-
झारखण्ड/ओडिशा ग्रुप ऑफ माईंस तथा कोयला खदानों में मिलने वाली छुट्टियां गिनाते हुए कहा कि
सीएल 10, आरएच 1, ईएल 21—22, एचसीएल -20 के अलावा राष्ट्रीय छुट्टियाँ व त्योहार की छुट्टियां के रूप में 4 (26 जनवरी, 01 मई , 15 अगस्त, 02 अक्टुबर) शामिल हैं. इसके अलावा सेल स्थापना दिवस, होली, अंबेडकर जयंती, विश्वकर्मा जयंती, विजया दशमी तथा दीपावली की छुट्टियां शामिल है. वहीं, सेल अधिकारी वर्ग को मिलने वाली छुट्टियों का प्रकार तथा छुट्टियों की संख्या गिनाते हुए बताया है कि सीएल-15, आरएच-7, ईएल-30 तथा एचपीएल-20 के अलावा सेल स्थापना दिवस, होली, ईद उल फितर, दीपावली, गुरु नानक जयंती तथा क्रिसमस को छुट्टियां मिलती है.