अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गोमिया आइइएल थाना क्षेत्र के आइइएल कंपनी में कार्यरत तीन महिला सुरक्षा कर्मियों ने अपने सहकर्मी पुरुष सुरक्षा कर्मियों पर गंभीर यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं. तीनों महिला सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को आइइएल थाना में इसकी शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि पिछले कई महीनों से पुरुष सुरक्षा कर्मियों द्वारा कंपनी में काम के दौरान उनके साथ अश्लील और आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है.
शिकायत के अनुसार उनके सहकर्मी खुशीलाल यादव, निर्मल सिंह, सुनील यादव, चंदन कुमार वर्मा, शंकर रविदास, राहुल रजक और विजय बारा लगातार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने इन घटनाओं का विरोध किया तो उन्हें काम से निकालने की धमकी दी गई.
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इस मामले की जांच की जा रही है.इधर इस मामले पर आज आइइएल गेट में कुछ लोगों द्वारा आरोपी पर कारवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया गया.