राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति बोकारो थर्मल कमिटी के बैनर तले रैयत विस्थापितों ने गुरुवार को बोकारो थर्मल प्लांट गेट समक्ष धरना प्रदर्शन किया. विस्थापितों का यह धारणा प्रदर्शन बोकारो थर्मल में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने सहित कुल पांच सूत्री मांगों के समर्थन में है. धरना को संबोधित करते हुए विस्थापित नेताओं ने कहा कि वर्ष 1991 के तत्कालिन संसद एवं प्रबंधक के साथ समझौता वार्ता हुआ था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया. डीवीसी मुख्यालय द्वारा निर्धारित 2016 एवं 2019 का सर्कुलर को भी डीवीसी प्रबन्धन ने अभि तक लागू नहीं किया है. नईबस्ती के रैयतों को उनके जमीन का मालिकाना हक भी अभी तक नहीं दिया गया है. इसके अलावे विस्थापित गांवों में बुनियादी सुविधाएं भी डीवीसी द्वारा मुहैया नहीं करवाया गया है. इसके अलावे भी विस्थापितों के कई समस्याएं है जिसका समाधान नहीं किया जा रहा है.
विस्थापितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विस्थापितों का लम्बित समस्याओं का समाधान जल्द नहीं होता है तो आंदोलन और तेज करते हुए डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम करने का आंदोलन शुरू किया जाएगा . नेताओं ने कहा कि यदि विस्थापित रैयतों को रोजगार प्लांट में नहीं मिलेगा तो आरपार की लड़ाई होगी. मंच का अध्यक्षता करीम अंसारी ने किया जबकि संचालन दिनेश यादव ने किया. इस अवसर पर विस्थापित नेता बालेश्वर यादव,पंचानंद मंडल,गुलाम साबिर,हबीब अंसारी, वाजिद अंसारी, मुबारक अंसारी, सुरेन्द्र घासी, ऐनुल अंसारी, हरीश यादव, मिथलेश रजवार, मुस्ताक अंसारी, कृष्ण कमार, बबली अंसारी, रबि तूरी, बबलू अंसारी,न ईम अंसारी, जय राम रविदास, यादि लोगों उपस्थित थे.