अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के आइईएल मनोरंजन केंद्र में गुरुवार को महाराजा अहिबरन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अहिबरन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. इसके बाद मुख्य अतिथि, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज से सामाजिक समरसता आती है और समाज को नई पहचान मिलती है. उन्होंने वर्णवाल समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समाज ने जहां भी कदम रखा, वहां व्यापारिक बाजार को विकसित किया और लोगों की आवश्यकताएं पूरी कीं. उन्होंने समाज को संगठित होकर अन्य समाजों को साथ लेकर चलने की अपील की और कहा कि वे वर्णवाल समाज के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र-
इस दौरान बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया. इस मौके पर मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय, असरफ अली, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पिंटू पासवान, लेखराज चौहान, शंभु यादव, पूर्व उप मुखिया राजेश कुमार साव, आनंद वर्णवाल, श्रवण वर्णवाल, बबलू वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, सतीश वर्णवाल, सत्यनारायण वर्णवाल, राकेश राही, विजय वर्णवाल, देवेंद्र वर्णवाल, दिनेश वर्णवाल, सचिन वर्णवाल, मनोज मोदी, अमित वर्णवाल, दिलीप, बंटी, संतोष, महादेव, ब्रह्मदेव, दीपू, चंदन, अमित, और शंकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन-
कार्यक्रम के बाद ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 404 और 403 के नए भवन का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुखिया अंशु कुमारी, उनके प्रतिनिधि पिंटू कुमार और अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.