न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव स्थित शुभारंभ बैंक्वेट में शनिवार 3 बजे बैठक आयोजित किया गया. कांग्रेस पार्टी के सभी 14 पंचायत अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी व सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों की मौजूदगी में प्रखंड कांग्रेस कमिटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से बलराम साहू को फिर से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष जीतराम उरांव एवं बालेश्वर यादव, महासचिव हीरालाल मुंडा, धनंजय साहू, राजेंद्र लोहरा, महावीर लोहरा, कालीचरण सिंह, कुदूस अंसारी, देवनारायण सिंह और सरवर आलम को बनाया गया.
कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत हर पंचायत टोला वार्ड की कमेटी बनाकर संगठन को और धारदार बनाने का निर्णय लिया गया. कांके के विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी ने बताया कि आगामी 3 मई को शहीद मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली में कांके विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से बुढ़मू प्रखंड कांग्रेस आब्जर्वर इंदिरा तुरी, पूर्वी मंडल के आब्जर्वर जाकिर हुसैन, पश्चिमी मंडल के आब्जर्वर सदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष बलराम साहू सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.