अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले में हाईकोर्ट के आदेश पर नदियों में किए गए अतिक्रमण पर चल रहा है प्रशासन का बुलडोजर , जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर सहित कई घरों को किया गया ध्वस्त. गढ़वा में नदी हो या सड़क हर तरफ किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है, क्योंकि हाई कोर्ट का शख्त निर्देश है कि नदियों में किए गए अतिक्रमण अविलंब हटाया जाय, इसी के मद्देनजर प्रशासन पूरे महकमे के साथ इस कार्य में जुटी हुई है, इस स्थिति में आम लोगों द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन दुर्भावना से ग्रसित हो कर कार्य कर रही है. आज अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर को ध्वस्त कर दिया गया, पहले सामान निकला फिर घर को गिराया गया, उपाध्यक्ष ने बताया कि मेरा घर नहीं गिराया जाता, लेकिन पूर्व मंत्री का चुनाव में साथ नहीं दिया, तथा राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उसी का परिणाम है कि मेरा घर तोड़ा जा रहा है. जबकि लगभग पांच सौ घर अतिक्रमण के जद में है लेकिन सिर्फ हमे परेशान किया जा रहा है.वहीं इस मामले पर प्रशासन ने कहा कि हर कार्रवाई नियम संगत किया जा रहा है, जैसे जैसे कानूनी प्रक्रिया पूरी होती जा रही है उसके बाद नोटिस जारी कर समय दिया जा रहा है उसके बाद तब कार्रवाई की जा रही है. किसी भी तरह से हम लोग दुर्भावना से ग्रसित नहीं हैं, कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा .