अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा विधायक सतेंन्द्रनाथ तिवारी इन दिनों एक्शन में हैं. एक दिन पहले प्रेस वार्ता कर घूसखोरी के विरुद्ध गढ़वा जिला के अधिकारीयों को कड़ी चेतावनी दी. उसके बाद विधायक ने अतिक्रमण सहित क्षेत्र की समस्या को लेकर नए समाहरनालय में गढ़वा डीसी शेखर जमुआर से मुलाक़ात करने पहुंचे. जहाँ गढ़वा विधायक ने डीसी से मिलकर गढ़वा शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर डीसी से वार्ता किया और बताया की गढ़वा शहर में अतिक्रमण के नापी में गड़बड़ी हुई है. जिसके नाम पर भैयादोहन का खेल हो रहा है. गढ़वा डीसी ने कहा की पुनः जाँच एवं नापी का आदेश दूंगा उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने का कार्य होगा. साथ ही गढ़वा विधायक ने धान क्रय के दौरान किसानों को हो रही परेशानी की बात रखी एवं मईयाँ सम्मान योजना को लेकर गढ़वा विधायक ने एक हजार रूपये वापस लेने के मामले में भी गढ़वा डीसी को कहा की ऐसा जनता के साथ मत होने दीजिए. साथ ही कहा की विधानसभा क्षेत्र में अंचल एवं ब्लॉक में जनता सरकारी योजना में घूसखोरी से त्राहिमाम है. इस समस्या को जितना जल्द हो दूर कीजिए. मौके पर पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम, भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी, अंकित तिवारी, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थें.