अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा पुलिस ने बंशीधर नगर में घटी हत्या की घटना का किया उद्भभेदन, तीन दिसम्बर की दिन दहाड़े गोसाईबाग में कुख्यात अपराधी सत्या पासवान को गोली मारकर कुख्यात अपराधी इक़बाल खान ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. घटना के बाद अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने इसआईटी का गठन किया था टीम ने अनुसंधान के करम में कुख्यात अपराधी इक़बाल खान व सोहदाग खान को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल तीसरा अपराधी तौशीम खां फरार है. जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है,गढ़वा एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा की मृतक सत्या पासवान और गिरफ्तार इक़बाल खान दोनों दोस्त थे घटना से दो दिन पहले पडोसी राज्य बिहार में घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी जो किसी कारण बस बीफल हो गया. घटना के दिन दोनों के अलावे दो अन्य मिलकर बंशीधर नगर में शराब पिए. इसी दौरान इक़बाल को शक हुआ की सत्या उसे मार देगा इसी शक में पहले इक़बाल ने ही सत्या की हत्या कर दी.
सत्या हत्या कांड में शामिल तीसरा अपराधी बंशीधर नगर के व्यवसाईयों की फोटो व मोबइल नम्बर इक़बाल खान को उपलब्ध कराया था ताकी रंगदारी की वसूली की जा सके लेकिन पुलिस की सक्रियता काम आई और अपराधी पकडे गए, और हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं 4 जिन्दा गोली के एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.