न्यूज11 भारत
रांचीः मध्यप्रदेश से एक बड़ा सड़क हादसा होने की बात सामने आई है. जिसमें 12 लोगों के मौत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, इंदौर से पुणे जा रही एक बस नर्मदा नदी में गिर गयी. जिसमें बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बस 55 यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बस के नर्मदा नदी में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गयी है. नदी से अबतक 12 लोगों के शव को बाहर निकाला गया है. कहा जा रहा है कि नदी की तेज धार में कई लोग बह गए है. ऐसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार अरुप चटर्जी मामले में 19 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की ली जानकारी
नदी में बस गिरने के हादसे का मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय पूल से गिर गयी. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बस कैसे नदी में गिरी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है.